बिहार पंचायत चुनाव में फिर फंसा पेंच, जानें कम होगा चुनाव

न्यूज डेस्क: बिहार पंचायत चुनाव में एक बार फिर पेंच फंस गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल को पटना हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव में EVM को लेकर सुनवाई होनी थी। लेकिन ये सुनवाई नहीं हो पाई हैं। जिससे चुनाव में और देरी हो सकती हैं।

दरअसल पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें एम्स, पटना में भर्ती कराया गया। जिसके कारण बिहार पंचायत चुनाव पर सुनवाई नहीं हो सकी। लोगों को पंचायत चुनाव को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें की पटना हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को साथ में मिलकर इसपर फैसला लेने को कहा था। साथ ही ये भी कहा था की अगर दोनों पक्ष इस बीच उचित निर्णय नहीं लेते हैं, तो कोर्ट इस मामले में उचित आदेश पारित करेगा। 

राज्य चुनाव आयोग बिहार में EVM मशीन से चुनाव कराना चाहता हैं। लेकिन अभी तक EVM खरीद को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिली हैं। जिसके कारण अभी तक पंचायत की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment