कोरोना को लेकर सीएम नीतीश ने लिए ताबड़तोड़ फैसले

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। इस संक्रमण को दूर करने के लिए सीएम नीतीश ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी जिलों के जिलाधिकारियों-एसपी के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए।

कोरोना को लेकर सीएम नीतीश ने लिए ताबड़तोड़ फैसले। 

1 .सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कहा है की वो प्रखंड स्तर पर कोरेंटिन सेटंर की व्यवस्था  तैयार रखें। साथ ही साथ जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामलें हैं, वहां कन्टेनमेंट जोन बनाकर काम करें। 

2 .उन्होंने मास्क को अनिवार्य रूप से लगाने तथा लोगों से कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करने की भी अपील की।

3 .सीएम नीतीश ने आदेश देते हुए कहा है की कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें। 

4 . उन्होंने कहा है की शादी विवाह और श्राद्ध में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। 

5 .सीएम ने कहा की सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर जो काम में लगे हैं। उन सभी की कोरोना जांच करवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले उनके परिजनों की भी जांच करवाएं। बाहर से बिहार आने वालों की भी कोरोना जांच कराये।

0 comments:

Post a Comment