उत्तर प्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाईन जारी, सभी को जानना ज़रूरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को लेकर योगी सरकार अलर्ट हो गई हैं तथा कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए नई गाइडलाईन भी जारी किया हैं ताकि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाईन जारी, सभी को जानना ज़रूरी। 

1 .मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक केस होने पर 25 मीटर और एक से अधिक होने पर 50 मीटर को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। 

2 .कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद यूपी में 25 मीटर के दायरे में 20 घर और 50 मीटर के दायरे में 60 घर होंगे कंटेनमेंट जोन में होंगे।

3 .उत्तर प्रदेश में अंतिम पॉजिटिव केस के सैंपल कलेक्शन की तिथि से 14 दिन तक संबंधित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बना रहेगा।

4 .कोरोना को कंट्रोल करने के लिए विभाग के सदस्य घर-घर जाकर जनसामान्य को कोविड रोग से बचाव और लक्षणों के बारे में जानकारी देंगे।

5 .प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में स्थित घरों को आच्छादित करने के लिए एक टीम लगाई जाएगी। जो उस जोन में रहने वाले लोगों की रिपोर्ट तैयार करेगी।

0 comments:

Post a Comment