बिहार में सभी को मिलेगा मास्क और साबुन, आदेश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। संक्रमण के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं ताकि राज्य में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने राज्य के सभी डीएम और एसपी को पत्र जारी किया हैं। जिसमे कहा गया हैं की राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मास्क और साबुन का वितरण किये जाएं। साथ ही साथ लोगों को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन कराये जाये।

बता दें की ग्रामीण क्षेत्रों में साबुन वितरण की यह जिम्मेदारी पंचायती राज संस्थाओं को दी गई हैं। वहीं शहरी इलाकों में नगर निकायों के माध्यम से मास्क और साबुन का वितरण किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

गृह विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों से कहा कि इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही साथ बहुत जल्द राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में मास्क और साबुन का वितरण करें और विभाग को इससे अवगत कराएं। 

0 comments:

Post a Comment