लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत प्रदेशभर में 3 लाख रुपये की सब्सिडी

न्यूज डेस्क: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत प्रदेशभर में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सरकार नलकूप लगाने पर किसानों को अधिकतम तीन लाख रुपये की सब्सिडी देगी।

खबर के अनुसार मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत  1.75 लाख रुपये से लेकर 2.65 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। वहीं इन दोनों योजनाओं में विद्युतीकरण पर 68 हजार रुपये की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

आपको बता दें की मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना में 31 मीटर से लेकर 60 मीटर तक बोरिंग की जाएगी। ये लगभग 100 फुट से 200 फीट तक गहरा रहेगा। इसका लाभ लेने के लिए राज्य के किसान ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन : अगर कोई किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वो आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल jjmup.org पर जा कर पंजीकरण करा सकते हैं। बिना पंजीकरण के इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए किसान इस बात का ध्यान रखें।

0 comments:

Post a Comment