गया-दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस दिसंबर में आठ दिन रहेगी रद्द

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गया-दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस दिसंबर महीने में आठ दिन रद्द रहेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं ताकि यात्रियों को इसकी जानकरी मिल सके।

खबर के अनुसार ठंड के इस मौसम में गया-दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस अप में प्रत्येक सोमवार व डाउन में मंगलवार को रहेगी रद्द रहेगी। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन दिसंबर में आठ दिन रद्द रहेगी। जबकि जनवरी में 10 व फरवरी में आठ दिन रद्द रहेगी। 

अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहरा के कारण महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि 28 फरवरी के बाद इस ट्रेन का परिचालन सभी दिन किया जायेगा। 

अगर आप गया-दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस गया-दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल चेक कर लें, ताकि यात्रा करने में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

0 comments:

Post a Comment