खबर के अनुसार योगी सरकार ने आईएएस गोविंद राजू एन एस को रिलीव कर दिया गया है। बस्ती के कमीश्नर IAS गोविंद राजू एन एस को इंटरस्टेट डेपुटेशन पर इसरो बंगलुरु भेजा जा रहा हैं। इसको लेकर अधिसूचना जारी किया गया हैं।
इन अफसरों का तबादला।
आईएएस अभिषेक पांडेय को सीडीओ बुलंदशहर से मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद पर तैनात आईएएस कुलदीप मीणा को बुलंदशहर का सीडीओ बनाया गया हैं।
बस्ती के कमीश्नर IAS गोविंद राजू एन एस को इंटरस्टेट डेपुटेशन पर इसरो बंगलुरु भेजा जा रहा हैं।
वहीं आईएएस सुजाता शर्मा यूपी की प्रतिनियुक्ति से अपने मूल कैडर आंध्र प्रदेश वापस जाएंगी।
0 comments:
Post a Comment