पटना, बेगूसराय, सीवान, बक्सर समेत 14 शहरों की हवा हुई जहरीली

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, बेगूसराय, सीवान, बक्सर समेत 14 शहरों की हवा जहरीली हो गई हैं। इन शहरों में वायु प्रदूषण का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं जो की इंसान के सेहत के लिए खतरनाक हैं।

खबर के अनुसार बिहार के कई शहरों की हवा में प्रदूषण खतरनाक रेंज को पार कर गया हैं। जिसका सीधा असर इंसान पर पड़ रहा हैं। इससे इंसान को सांस संबंधित परेशानी हो सकती हैं। साथ ही साथ कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। 

आपको बता दें की सोमवार को बिहार के बेगूसराय में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता सबसे खराब स्तर को पार कर गई हैं। बेगूसराय में एक्यूआइ लेवल 457 रिकॉर्ड किया गया हैं। जबकि सीवान में एक्यूआइ 439 दर्ज किया गया हैं। वहीं बेतिया में एक्यूआइ 434 रहा हैं। 

पटना, बेगूसराय, सीवान, बक्सर समेत 14 शहरों की हवा हुई जहरीली?

बेगूसराय में एक्यूआइ : 457

सिवान में एक्यूआइ : 439

बेतिया में एक्यूआइ : 434

बक्सर में एक्यूआइ : 418

मोतिहारी में एक्यूआइ : 402

पटना में एक्यूआइ : 364

पूर्णिया में एक्यूआइ: 314

राजगीर में एक्यूआइ: 318

सहरसा में एक्यूआइ : 329

हाजीपुर में एक्यूआइ:  307

आरा में एक्यूआइ : 327

भागलपुर में एक्यूआइ: 304

मुजफ्फरपुर में एक्यूआइ : 367

बिहार शरीफ में एक्यूआइ : 368

0 comments:

Post a Comment