नालंदा, पूर्णिया सहित बिहार में आठ हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा

न्यूज डेस्क:  नालंदा, पूर्णिया सहित बिहार में आठ हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मडरा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में करीब आठ हजार शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं किये हैं। इन शिक्षकों को अब आखरी बार दक्षता परीक्षा पास करने का मौका दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार अगर ये शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं करते हैं तो फिर न्यायालय के आदेश पर इन्हे सेवा से हटाया जाएगा। इसके लिए बहुत जल्द राज्य के अलग-अलग जिलों में दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसकी तैयारी की जा रही हैं।

आपको बता दें की इन आठ हजार शिक्षकों में तीन हजार शिक्षक ऐसे हैं जो पहले आयोजित हुई दक्षता परीक्षा में फेल हो गए थें। जबकि पांच हजार शिक्षक दक्षता परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थें। इन शिक्षकों को अब आखरी बार मौका दिया जायेगा। 

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा दक्षता परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही हैं। वहीं दक्षता परीक्षा लेने से पहले शिक्षकों को छह माह की ट्रेनिंग के माध्यम से तैयारी भी कराया जा रहा हैं। बहुत जल्द इन सभी शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ली जाएगी, जिसमे इन्हे पास होना अनिवार्य होगा।

किस जिले में कितने शिक्षक है दक्षता परीक्षा में फेल।

नालंदा में 83, नवादा में 159, शेखपुरा में 11, 

सहरसा में 87, समस्तीपुर में 74, शिवहर में 10, 

सीतामढ़ी में 140, सिवान में 164, सुपौल में 143.

अरवल में 20, औरंगाबाद में 80, बेगूसराय में 64, 

मुजफ्फरपुर में 25, पूर्णिया में 165, रोहतास में 30, 

लखीसराय में 33, मधुबनी में 260, अररिया में 206, 

पश्चिम चंपारण में 18 गोपालगंज में 209, जमुई में 88, 

कटिहार में 173, खगडिय़ा में 31, किशनगंज में 136, 

गया में 132, सारण में 72, दरभंगा में 77, वैशाली में 59, 

कैमूर में 20, भागलपुर में 10, भोजपुर में 77, मुंगेर में 31,

0 comments:

Post a Comment