पटना, दरभंगा, बक्सर, सीवान समेत 7 शहरों की हवा हुई सबसे खराब

न्यूज डेस्क: बिहार में वायु प्रदूषण का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, दरभंगा, बक्सर, सीवान समेत 7 शहरों की हवा सबसे खराब श्रेणी में पहुंच गई हैं जो की इंसान के हेल्थ के लिए अच्छा नहीं हैं।

खबर के अनुसार मंगलवार को बेगूसराय में एयर क्वालिटी सूचकांक 453 रिकॉर्ड किया गया हैं जो की देशभर में सबसे ज्यादा हैं। इतना ही नहीं मोतिहारी, बेतिया, सीवान, बक्सर और दरभंगा में भी एयर क्वालिटी सूचकांक 400 के पार पहुंच गया हैं। 

आपको बता दें की बिहार के शहरों में वायु प्रदूषण का लेवल आसमान छू रहा हैं। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। साथ ही साथ इस प्रदूषण से लोगों को सांस संबंधित परेशानी भी हो सकती हैं। 

जानकारों की मानें तो जब किसी इलाके में एयर क्वालिटी सूचकांक 100 के पार हो तो उस इलाके की हवा को सेहत के लिए खराब माना जाता हैं। लेकिन बिहार के ज्यादातर शहरों में एयर क्वालिटी सूचकांक 300 से 400 के बीच पहुंच गया हैं, जो की चिंताजनक हैं। 

पटना, दरभंगा, बक्सर, सीवान समेत 7 शहरों की हवा हुई सबसे खराब?

बेगूसराय में एयर क्वालिटी सूचकांक 453,

मोतिहारी में  में  एयर क्वालिटी सूचकांक 427, 

बेतिया में में एयर क्वालिटी सूचकांक  401, 

सिवान में में एयर क्वालिटी सूचकांक  449, 

बक्सर में में एयर क्वालिटी सूचकांक  436, 

दरभंगा में में एयर क्वालिटी सूचकांक  444 

पटना में में एयर क्वालिटी सूचकांक 369 रिकार्ड किया गया।

0 comments:

Post a Comment