खबर के अनुसार आईआरसीटीसी ने लखनऊ से गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है। यह यात्रा 10 से 13 दिसंबर तक की होगी। अगर इस यात्रा का लाभ लेना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
कितना होगा किराया : लखनऊ से गोवा के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28,040 रुपये प्रति व्यक्ति। जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 28,510 रुपये का किराया लगेगा। वहीं माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 24,860 रुपये (बेड सहित) और 24,490 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति निर्धारित हैं।
गोवा में इन जगहों पर कर सकेंगे यात्रा : यात्रा के दौरान गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच, स्नो पार्क, मीरामार बीच और सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज का आनंद उठा सकते हैं।
IRCTC की वेबसाइट : www.irctctourism.com
0 comments:
Post a Comment