बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी समेत इन जिलों में 7 पुलों की होगी मरम्मत

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी समेत कई जिलों में 7 पुलों की मरम्मत की जाएगी। इसको लेकर शासन के द्वारा सात करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई हैं। 

खबर के अनुसार गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद योगी सरकार ने प्रदेश में सेतुओं की मजबूती की जांच कराई थी। इस जांच में जो भी पुल असुरक्षित और क्षतिग्रस्त पाए गए उन्हें चिन्हित किया गया हैं। अब इन पुलों को मरम्मत किया जायेगा।

आपको बता दें की प्रदेश में चिन्हित किये गए पुलों के लिए शासन ने सात करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। साथ ही साथ इन पुलों के मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि पुलों को मजबूत और सुरक्षित किया जा सके। 

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सेतुओं की जांच कराई गई थी। ज‍िसमें 25 सेतु असुरक्षित पाये गए थे। अब इन सभी सेतुओं को जल्द से जल्द मरम्मत का काम किया जायेगा।

बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी समेत इन जिलों में 7 पुलों की होगी मरम्मत?

वाराणसी में मांझीघाट।

बरेली में परसाखेड़ा आरओबी। 

शाहजहांपुर में कोलाघाट पुल। 

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग के किमी-2 पर स्थित डबल फाटक सेतु।

बिजनौर में रामगंगा नदी पर स्थित दीर्घ सेतु की मरम्मत की जाएगी।

रायबरेली में सेमरी-रायबरेली-परसदेपुर-बारानवती मार्ग के नईया नाले पर पुल की मरम्मत की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment