दिल्ली, कोलकाता, अमृतसर, हावड़ा से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द

न्यूज डेस्क: ठंड के इस मौसम में घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने दिल्ली, कोलकाता, अमृतसर, हावड़ा से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द कर दिए हैं।

खबर के अनुसार रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को आंशिक दूरी तक के लिए रद्द किया हैं। इसलिए अगर आप ठंड के मौसम में यात्रा करने वाले हैं तो आप यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें। 

आपको बता दें की घने कोहरे और खराब मौसम के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया हैं। साथ ही साथ दिशा निर्देश भी जारी किये हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। 

दिल्ली, कोलकाता, अमृतसर, हावड़ा से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द?

ट्रेन नंबर 14004 : नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 26 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14003 : मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 28 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12369 : हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 27 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12370 : देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 28 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 15620 : कामाख्या-गया एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 15619 : गया-कामाख्या एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 28 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12357 : कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 03 दिसंबर 22 से 28 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12358 : अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 05 दिसंबर 22 से 02 मार्च 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12317 : कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 26 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12318 : अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 28 फरवरी 23 तक रद्द रहेगी।

0 comments:

Post a Comment