पटना के इन इलाकों में शुरू हुआ 5G सर्विस, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एयरटेल ने पटना के कई इलाकों में सोमवार को 5G सर्विस शुरू कर दिया हैं। इसको लेकर कई दिनों से भारतीय एयरटेल के द्वारा तैयारी की जा रही थी। 

खबर के अनुसार भारतीय एयरटेल ने पटना के रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, पटना साहिब गुरुद्वारा, बेली रोड समेत कई जगहों पर 5G सर्विस शुरू किया हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग एयरटेल के 5G सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए सीम कार्ड बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

आपको बता दें की एयरटेल की 5जी प्लस सेवाओं का लाभ 5जी सक्षम डिवाइस चलाने वाले लोगों को निशुल्क दिया जा रहा हैं। अगर आपका स्मार्टफोन 5G सर्विस को स्पोट करता हैं तो आप इसका सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसको लेकर एयरटेल के द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं।

पटना के पटना साहिब गुरुद्वारा, रेलवे स्टेशन, बेली रोड, डाकबंगला, मौर्या लोक, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में भी 5G सर्विस उपलब्ध कराई गई हैं। एयरटेल पहली ऐसी कंपनी हैं जो बिहार में 5G सर्विस शुरू की हैं।

0 comments:

Post a Comment