बिहार : बक्सर जिले के दो प्रखंडों की बदलेगी तस्वीर

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार की मदद से बक्सर जिले के दो प्रखंडों की तस्वीर बदली जाएगी। इन प्रखंडों में कई तरह के विकास कार्य किये जाएंगे, ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। 

खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने बक्सर जिले के ब्रह्मपुर एवं चक्की प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन किया है। इन जिलों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने और शासन में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। साथ ही कई कई तरह के काम किये जाएंगे। 

बता दें की पिछड़े प्रखंडों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। नीति आयोग ने प्रति व्यक्ति आय और जनसंख्या को आधार बनाकर इस कार्यक्रम में बक्सर जिले के दो प्रखंडों को शामिल लिया हैं। 

दरअसल बक्सर जिले के ये दोनों प्रखंड शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य स्तर से नीचे हैं। इन जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा, सड़क, स्कूल में पढ़ाई, लाइब्रेरी, लोगों के लिए रोजगार समेत कई तरह के काम किये जाएंगे। इसके लिए केंद्र की ओर से अतिरिक्त फंड भी दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment