खबर के अनुसार भावनगर से हरिद्वार साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन 3, 10, 17, 24 नवंबर और 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को किया जायेगा। जबकि हरिद्वार-भावनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4, 11, 18, 25 नवंबर और 2, 9, 16, 23, 30 दिसंबर को होगा।
ट्रेन का टाइमटेबल : यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 6.55 बजे भावनगर से खुलेगी और विभिन्न निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार सुबह 8.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन रविवार को रात 11.30 बजे हरिद्वार से खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 19 बजे भावनगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भावनगर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, मेहसाणा, पालनपुर, अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, दिल्ली और हरिद्वार स्टेशनों पर रुकेगी। अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की वेबसाइट पर विजिट करें।
0 comments:
Post a Comment