पासपोर्ट के प्रकार?
नीला पासपोर्ट : यह रेग्युलर और तत्काल पासपोर्ट होता हैं तो देश के आम नागरिकों के लिए बनाया जाता हैं।
सफेद पासपोर्ट : यह पासपोर्ट उन लोगों के लिए जारी किया जाता हैं जो सरकारी कामकाज से विदेश जाते हैं।
मरून पासपोर्ट : यह पासपोर्ट डिप्लोमैटिक पासपोर्ट होता हैं। यह भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर सरकारी अधिकारियों के लिए जारी होता हैं।
आवेदन के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिकुलेशन का प्रमाण पत्र, आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि।
बिहार में घर बैठे ऑनलाइन बनाये पासपोर्ट?
1 .आप वेबसाइट https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink पर जाये।
2 .सबसे पहले आप रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद यूजर नेम और पासपर्ड की मदद से लॉगिन करें।
3 .इसके बाद Fresh passport के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
4 .फॉर्म में अपनी सभी जानकारी दर्ज करें और मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करें।
5 .अब आवेदक को उपलब्ध तारीख के आधार पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) का चयन करना होगा।
6 .इसके बाद, ‘Pay and Book the Appointment’ पर क्लिक करें।
7 .आवेदन शुल्क जमा करें, आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment