बक्सर : बिहार में स्कूल से गायब 3.32 लाख बच्चों का नामांकन रद्द

बक्सर : बिहार में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा सख्त फैसले लिए जा रहे हैं, जिसका असर अब दिखाई देने लगा हैं। स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी हैं तथा स्कूल समय पर संचालित हो रहे हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के सरकारी स्कूलों में नाम लिखाकर स्कूलों से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया जा रहा हैं। के के पाठक के सख्त निर्देश के बाद सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले 3.32 लाख बच्चों का नामांकन रद्द कर दिया गया हैं।

बता दें की कक्षा चार के 46 हजार, कक्षा पांच के 44 हजार से अधिक, कक्षा तीन के 40 हजार से अधिक, कक्षा छह के 39 हजार से अधिक, कक्षा सात के 38 हजार, कक्षा दो के 31 हजार और कक्षा एक के 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों के नाम काटे गए हैं। 

दरअसल बिहार में कई लोग ऐसे हैं जो सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में करा देते हैं, लेकिन उनका बच्चा पढ़ाई करने किसी प्राइवेट स्कूल में जाता हैं। अब ऐसे बच्चों का भी नामांकन रद्द किया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment