खबर के अनुसार स्नातक पार्ट–2 की परीक्षा 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक रोहतास के 17, भोजपुर के 13, बक्सर के 6 और कैमूर के 7 केंद्र पर ली जाएगी। इसको लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं।
इन केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट–2 की परीक्षा?
बक्सर में एग्जाम का सेंटर।
केएनएस कॉलेज बक्सर, डीके कॉलेज डुमरांव, एसएम कॉलेज डुमरांव, डीएसएसवी कॉलेज सिमरी, एमवी कॉलेज बक्सर और एलबीटी कॉलेज।
कैमूर में एग्जाम का सेंटर।
बीजी कॉलेज भभुआ, एमपी कॉलेज मोहनियां, एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ, एसवीपी कॉलेज भभुआ, आरएसडी कॉलेज भगवानपुर, जेएम कॉलेज सकरी कुदरा और जीबी कॉलेज रामगढ़।
भोजपुर में एग्जाम का सेंटर।
डीके कार्मेल रेसिडेंशियल हाई स्कूल जीरो माइल, एमएम महिला कॉलेज, टीएसआई महिला कॉलेज, अल हफीज कॉलेज, पीएमजे कॉलेज आरा, केके मंडल कॉलेज, एसएसबीएम कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, एमजी कॉलेज लहराबाद, बीएसएस कॉलेज बचरी,
रोहतास में एग्जाम का सेंटर।
रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, शेरशाह कॉलेज, एसएसटी कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, श्री शंकर कॉलेज, महिला कॉलेज डालमियानगर, जीएन मिश्रा कॉलेज परसथुआ,जे एलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन, आरएस कॉलेज तिलौथू, एसएन कॉलेज शाहमल खैरादेव, एस कॉलेज विक्रमगंज,आरकेएस कॉलेज डालमियानगर, आईटीएसएम कॉलेज बिक्रमगंज, बीपीजेपीएसएम कॉलेज राजपुर, एबीआर कॉलेज सासाराम,वीर कुंवर सिंह कॉलेज धारूपुर,आरएम देवी सीडी राय कॉलेज नुआंव कोचस,
0 comments:
Post a Comment