बक्सर : बिहार बीएड और डीएलएड में 100% अटेंडेंस अनिवार्य

बक्सर : बिहार में बीएड और डीएलएड करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बीएड और डीएलएड के लिए 100% अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया हैं। इसको लेकर निदेशक की ओर से सभी प्राचार्यो को निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में पहले इन प्रशिक्षक कार्यक्रम के लिए 85 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया हैं। इसका पालन राज्य के सभी राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों को करना होगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

बता दें की बीएड और डीएलएड में जिन प्रशिक्षु की अटेंडेंस 100 फीसदी नहीं होगी उन्हें परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं उपस्थित के सत्यापन के लिए सभी संस्थानों में बायोमेट्रिक मशीन से प्रशिक्षुओं की अटेंडेंस लगेगी। 

मिली जानकारी के अनुसार राज्य के संस्थानों को रोजोना दोपहर 2 बजे तक अटेंडेंस अपडेट करके निदेशालय को भेजना होगा, ताकि निदेशालय के पास हर एक प्रशिक्षु की उपस्थिति की रिकार्ड मौजूद हो। इसी आधार पर एग्जाम फाॅर्म भरने की अनुमति मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment