खबर के अनुसार शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग ने समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का फैसला किया हैं। इस संबंध में विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दिया गया हैं।
बता दें की नए नियमनुसार से राज्य में काम करने वाले मजदूरों को अब रोजाना सात से 11 रुपये अधिक मिलेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। दरअसल विभाग के द्वारा हर साल एक अक्टूबर और एक अप्रैल को मजदूरों की मजदूरी में इजाफा किया जाता हैं।
पटना-बक्सर समेत पूरे बिहार में मजदूरों के लिए बढ़ गई मजदूरी?
अकुशल मजदूरों को 388 रुपये के बजाय अब 395 रुपये रोजाना मिलेंगे।
अर्धकुशल श्रमिकों को 403 रुपये के बजाय अब 411 रुपये रोजाना मिलेंगे।
कुशल श्रमिकों को 491 रुपये के बदले अब 500 रुपये रोजाना मिलेंगे।
अतिकुशल श्रमिकों को 600 रुपये के बजाय 611 रुपये रोजाना मिलेंगे।
पर्यवेक्षीय या लिपिकीय को 11 हजार 107 के बजाय अब 11 हजार 317 रुपये मासिक मिलेंगे।
0 comments:
Post a Comment