खबर के अनुसार अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसका परिचालन 30 दिसंबर 2023 तक होगा। जबकि ओखा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे 1 अक्टूबर तक अधिसूचित किया गया था, अब वो 31 दिसंबर तक चलेगा।
बता दें की त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया हैं। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
राजकोट के रास्ते अहमदाबाद-ओखा ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी?
ट्रेन संख्या 09435 : अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल अब 30 दिसंबर 2023 तक अहमदाबाद से चलेगी।
ट्रेन संख्या 09436 : ओखा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल अब 31 दिसंबर 2023 तक ओखा से संचालित होगी।
ट्रेन का स्टॉपेज : अहमदाबाद जंक्शन, चन्द्लोदिया, विरमगाम जंक्शन, सुरेंद्र नगर, थान जंक्शन, वांकानेर जंक्शन, राजकोट जंक्शन, हापा, जामनगर, खम्भलिया, द्वारका, ओखा।
0 comments:
Post a Comment