बिहार: पटना में मिले डेंगू के 100 से ज्यादा नए मरीज

न्यूज डेस्क : बिहार के पटना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर डेंगू के 100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं। 

खबर के अनुसार पटना के अलग-अलग इलाकों में डेंगू के 111 नए मरीज की पहचान की गई हैं। जबकि पूरे बिहार में डेंगू के 284 नए मरीज मिले हैं। वहीं पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 1746 तक पहुंच गई हैं। इसतरह पटना में डेंगू का प्रसार हो रहा हैं। 

बता दें की पटना में डेंगू के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया हैं। साथ ही साथ लोगों को डेंगू से बचने की जानकारी दी जा रही हैं, ताकि पटना में डेंगू के बढ़ते मामलों पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकें। 

डॉक्टरों की मानें तो बारिश के मौसम में हर साल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ जाती हैं और तापमान गिरने यानी ठंड आने के साथ ही डेंगू के मच्छर समाप्त होते हैं। ऐसे में लोगों को डेंगू से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत हैं।

0 comments:

Post a Comment