अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो आप घर से निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर सबसे पहले अपने ट्रेनों का शेड्यूल और समय को चेक कर लें, ताकि आपको यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
बक्सर-पटना पैसेंजर समेत 18 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव?
ट्रेन नंबर 03261 : फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा में शाम पांच बजे की बजाय 4.20 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 03376 : बक्सर-पटना पैसेंजर पटना में दिन 11.45 बजे की बजाय 11.40 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03612 : सासाराम-पटना पैसेंजर पटना में दिन 11.30 बजे की बजाय 11.20 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 15528 : पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना से अब शाम 05.05 बजे की बजाय 5.00 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 18625 : पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया से रात 2.05 बजे की बजाय रात 1.25 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 13023 : जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से अब शाम 7.47 के बजाय शाम 6.35 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 13402 : दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस दानापुर से 4.25 की बजाय 4.20 बजे खुलेगी। पटना में यह ट्रेन 4.50 की जगह 4.45 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 13236 : दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस सुबह 4.50 बजे के बजाय 5.25 बजे खुलेगी। वहीं पटना में यह 5.50 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे खुलेगी।
0 comments:
Post a Comment