खबर के अनुसार आज यानि की शनिवार को पटना, गया, जहानाबाद, बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा और नवादा समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात होने की संभावना हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं।
वहीं में 1 से 4 अक्टूबर तक पूरे दक्षिण बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती हैं। एक दो स्थान पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं। जबकि कुछ इलाकों में आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बिहार के कई जिलों में अगले दो से तीन दिन तक अच्छी बारिश हो सकती हैं। वहीं इन जिलों में वज्रपात होने के भी आसार हैं।
0 comments:
Post a Comment