खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर में डेंगू के साथ साथ मच्छर जनित महामारी बढ़ गई है। वहीं वडोदरा में भी डेंगू, डायरिया और टाइफाइड के मामलों में तेजी देखने को मिल रही हैं। जबकि सूरत शहर में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बता दें की सितंबर माह में सिर्फ अहमदाबाद में डेंगू के 566 मामले सामने आये हैं। जबकि मलेरिया के 124 मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं वडोदरा और सूरत में भी बड़ी सांख्य में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
डॉक्टरों की मानें तो बारिश रुकने के बाद मच्छर जनित बीमारियों की संख्या अक्सर बढ़ जाती हैं। खास कर डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते हैं। इसलिए अपने घरों के आस-पास बारिश के पानी को जमने न दें और रात में सोते समय मच्छरदानी लगाए।
0 comments:
Post a Comment