बक्सर : बिहार में शुरू होगा इन 5 सड़कों का निर्माण

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में लोगों का आवागवन बेहतर करने के लिए पांच सड़कों का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में इन सड़कों के निर्माण को लेकर विभाग के द्वारा टेंडर भी जारी किया जा रहा हैं। वहीं कुछ सड़कों के लिए विभाग ने निविदा जारी कर दी हैं। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनका निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

बता दें की बिहार में इन सभी पांच नेशनल हाईवे सड़क का निर्माण कार्य इस साल शुरू हो जायेगा। साथ ही साथ इन सभी का निर्माण 2025 में पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। हालांकि काम समय पर शुरू नहीं होने से इसके निर्माण में देरी हो सकती हैं।

बिहार में शुरू होगा इन 5 सड़कों का निर्माण?

जयनगर-दरभंगा एनएच - 105 का निर्माण जल्द शुरू होगा।

मुंगेर - भागलपुर एनएच - 80 का निर्माण जल्द शुरू होगा। 

एकंगरसराय आरओबी एनएच - 110 का निर्माण जल्द शुरू होगा। 

चौसा - बक्सर बाइपास एनएच - 319 ए का निर्माण जल्द शुरू होगा।

राम जानकी मार्ग एनएच-227 ए में सीवान से मशरख फोरलेन सड़क।

0 comments:

Post a Comment