बक्सर : बिहार में इन बसों की रद्द होगी परमिट

बक्सर : बिहार में चलने वाले बसों को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा सख्त फैसला लिया गया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चार बार लगातार गति सीमा पार करने पर बसों की परमिट रद्द कर दी जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार परिवहन विभाग के द्वारा राज्य के सभी जिलों से जिलावार विवरण तैयार किया गया हैं। साथ ही साथ गति सीमा का उल्लंघन करने वाले बस मालिकों को चलान निर्गत किया जा रहा हैं। वहीं लगातार चार बार गति सीमा का उल्लंघन करने पर बसों की परमिट रद्द की जाएगी। 

बता दें की बिहार में ज्यादातर सड़क दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण होती हैं। इन सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसे में सबसे पहले गाड़ियों के स्पीड पर ब्रेक लगाया जा रहा हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सभी जिलों में अब बाइक, कार, बस, कैब, ट्रक आदि पर कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी और ओवर स्पीड गाड़ी चलाने पर ऑनलाइन के द्वारा ई-चलान कटेगा। साथ ही साथ वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment