12वीं पास के लिए स्कॉलरशिप, मिलेंगे 25 हजार रुपये

आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो पैसों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन आपको बता दें की इंजिनियरिंग, मेडिसन या 2 साल के पॉलिटेक्निक (इंजिनियरिंग में डिप्लोमा) में दाखिला लेने वाले 12वीं पास छात्रों से नॉर्थ साउथ फाउंडेशन  स्कॉलरशिप 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह स्कॉलरशिप अमेरिका स्थित नॉर्थ साउथ फाउंडेशन  देता है। इसका मकसद प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहायता मुहैया कराना है। अगर आप स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://www.northsouth.org/app6/Login.aspx, 
नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी डीटेल्स डालें।  रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर अकाउंट ऐक्टिवेशन लिंक भेजा जाएगा। उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करें। 

आवेदन करने की तिथि :
इस स्कॉलरशिप के लिए आप 30 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। 

इस स्कॉलरशिप पर आवेदन वो लोग कर सकते हैं जो अपने राज्य में 10वीं, 12वीं, सीईटी/नीट/जेईई में टॉप 10 रैंक में हो। किसी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज में पेशेवर कोर्स जैसे इंजिनियरिंग, आर्किटेक्चर, मेडिसिन (बीएएमएस, एमबीबीएस और बीडीएस), बीएससी (कृषि), बीवीएससी, बीएससी (नर्सिंग), बी.फार्मेसी, ऐग्रिकल्चर में डिप्लोमा या इंजिनियरिंग में डिप्लोमा में दाखिला लिया हो। 

स्कॉलरशिप लाभ :
1,500 स्कॉलरों को चुना जाएगा जिनको 8 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक का नकद पुरस्कार मिलेगा। 

0 comments:

Post a Comment