डेस्क: आज के वर्तमान समय में सफलता पाना कोई आसान काम नहीं है चाहे परीक्षा किसी की भी हो। हालांकि यहां हम खासतौर पर बात करेंगे BANK की परीक्षाओं की। BANK की परीक्षा में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी अंग्रेजी से होती हैं। अंगेजी के कारण कई बार लोग BANK का एग्जाम तक देना छोड़ देते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिस टिप्स को अपना कर आप अपनी अंग्रेजी को बेहतर बना सकते हैं और BANK की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .छोटी-छोटी अंग्रेजी की कहानियां पढकर अर्थ निकालना और उसमें प्रयोग किए गए वोकेब और फिक्स्ड प्रीपोजिशन पर टार्गेट करें। इसके लिए आप नोट्स तैयार करें तथा इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़ें। इससे धीरे धीरे अंग्रेजी पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाएगी।
2 .आप करीब 3000 शब्दों की बेसिक वोकेब्लरी जो सामान्य जीवन में प्रयोग में आते हैं, तैयार कर लें। जिस शब्द का प्रयोग आप बोल चाल में करते हैं उन शब्दों का एक नोट्स बनाएं। आपकी पकड़ अंग्रेजी पर बन जाएगी।
3 .आपको बता दें की ग्रामर के प्रत्येक चैप्टर पर 200 से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस और कम से कम तीन बार रिवीजन बहुत मददगार होगा। आप प्रतिदिन ग्रामर पर एक घंटे का समय दें और ज्यादा से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करें।
4 .रीडिंग सेक्शन जैसे पैसेज, क्लोज टेस्ट और पैराजंबल्ड वाक्य का एक-एक सेट रोज प्रैक्टिस करें। इससे इन तीनों सेक्शंस में स्पीड और एक्यूरेसी अच्छी हो जाएगी।
5 .BANK में सफलता पाने के लिए पिछले सालों के सवालों की प्रैक्टिस करना बहुत ही जरूरी और मददगार होता है। इसलिए आप ये जरूर करें।
6 .कोर्स के साथ ही 1-2 मॉक टेस्ट हर सप्ताह देना चाहिए। कोर्स पूरा होने के बाद मॉक टेस्ट देना सही रणनीति नहीं होती है।
0 comments:
Post a Comment