धर्म डेस्क: शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में जिन लोगों पर माँ दुर्गा की कृपा होती हैं। उन लोगों के जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती हैं। साथ ही साथ जीवन में आने वाली हर समस्या समाप्त हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जो काम अगर आप नवरात्रि में करते हैं तो इससे आपके जीवन पर धन की वर्षा हो सकती हैं तथा आपका जीवन सफल और कामयाब हो सकता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
धन प्राप्ति के लिए :
जिस भी घर में नवरात्रि को श्री सूक्त का पाठ प्रतिदिन होता है उस घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है। साथ ही साथ इन घरों में सकारात्मक शक्तियों का बास होता हैं।
अगर आप नवरात्रि में देवी को पान के पत्ते में रखकर गुलाब की पंखुडियां अर्पित करते हैं तो इससे भी स्थाई धन का लाभ होता है। ऐसा करने से जीवन पर माता रानी की कृपा बनी रहती हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं।
जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए :
नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और कपूर तथा लौंग से आरती करें।
जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए नित्य पूजा में मां दुर्गा को शहद एवं इत्र अर्पित करें।
नवरात्रि में प्रातः राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से भी जीवन की बाधाएं दूर होती हैं .
0 comments:
Post a Comment