पीनिस के इरेक्शन में कमी इस बीमारी के हैं संकेत, पुरुष रखें ध्यान

हेल्थ डेस्क: इस दुनिया में बहुत से पुरुष ऐसे हैं जिनके पीनिस के इरेक्शन में अचानक से कमी आ जाती हैं। जिसके कारण वो शारीरिक संबंध को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं तथा उनके शरीर में कमजोरी और थकान भी बनी रहती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस बीमारी के बारे में जिस बीमारी के कारण पीनिस के इरेक्शन में कमी आ जाती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
डेलीमेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार बोस्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 340 पुरुषों पर एक रिसर्च करने के बार रिपोट जारी किया। इस रिपोट में उन्होंने बताया की जब किसी पुरुष के शरीर में डायबिटीज की समस्या हो जाती हैं तो उनके पीनिस का इरेक्शन अचानक से कम होने लगता हैं। साथ ही साथ पुरुष खुद को थका थका और ऊर्जाहीन महसूस करते हैं। उनके शरीर में थकान की समस्या भी बनी रहती हैं। 

शोधकर्ताओं ने बताया की डायबिटीज होने पर ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता हैं। जिसके कारण पीनिस में ब्लड का सर्कुलेशन सही तरीकों से नहीं होता हैं। साथ ही साथ पीनिस का डोर्सल भेन में संकुचन आने लगता हैं। जिससे पीनिस का इरेक्शन अचानक से कम जाता हैं। पुरुषों को इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए ताकि पुरुष खुद का ख्याल रख सकें। 

शोधकर्ताओं के अनुसार अगर किसी पुरुष के पीनिस में अचानक से इरेक्शन आना कम जाता हैं तो उसे सबसे पहले डायबिटीज की जांच करानी चाहिए तथा डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। क्यों की ये समस्या पुरुषों के लिए बहुत खतरनाक होती हैं। इससे पुरुष बाँझपन का भी शिकार हो सकते हैं और उन्हें पिता बनने में परेशानी हो सकती हैं। 

इस शोध को करने के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 340 पुरुषों पर रिसर्च और उनके शरीर में होने पर परिवर्तन पर अध्ययन किये। इसके बाद इस बात का खुलासा हो पाया। 

0 comments:

Post a Comment