देश के 10 शहरों में हो जाएगी पानी की भारी कमी, पढ़ें एक रिपोट

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में पूरी दुनिया जल संकट की परेशानी से झूझ रही हैं। इसका असर भारत के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही हैं। एक ताजा रिपोट के अनुसार आने वाले कुछ सालों में देश के शहरों में पानी की भारी कमी होने वाला हैं। जो एक चिंता का विषय हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन शहरों के बारे में जिस शहरों में पानी की भारी कमी होने वाली हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
केंद्र सरकार के जल स्तर आंकड़ों का विश्लेषण दर्शाता है कि मॉनीटर किए गए भूजल स्तरों में हर साल अधिकांशत: 0-2 मीटर की रेंज में कमी को दर्ज किया जा गया है। जो शहरों के लिए एक चिंता का विषय हैं। ताजे जल की बढ़ी हुई मांग, औद्योगिकरण, शहरीकरण, कम वर्षा होने इत्यादि के चलते पानी घट रहा है। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) चेर्न्न और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में स्थिति काफी चिंताजनक दिखाई दे रही हैं। 

देश के इन 10  शहरों के भूस्तर भागों में अलग-थलग पॉकेट में 4 मीटर से भी अधिक की कमी पाई गई है। ये शहर हैं-

1 .मुंबई उपनगरीय, इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर मुंबई हैं। जहां पानी की भारी कमी हो सकती हैं। 

2 .दिल्ली, 

3 .हैदराबाद, 

4 .नासिक, 

5 .पुणे, 

6 .इंदौर, 

7 .ग्वालियर, 

8 .गुवाहाटी, 

9 .लुधियाना, 

10 .अमृतसर,

0 comments:

Post a Comment