न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए उड़ीसा कटक के स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एसवीएनआईआरटीआर) में अनुबंध (संविदा) के आधार पर विभिन्न श्रेणी के कुल 13 पद भरे जाएंगे। आप इसके वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2020.
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः इन पदों के लिए फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन में एमडी की डिग्री या मेडिसिन में एमडी के बाद पीएमआर में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 45 वर्ष।
मासिक वेतनः 1,20,000 रुपये।
सीनियर रेडिजेंट (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी की डिग्री या पीएमआर में डीएनबी होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 40 वर्ष।
मासिक वेतनः 67,700 रुपये । पे लेवल 11 के अनुसार।
जूनियर रेजिडेंट,(कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 02
योग्यताः मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस किया होना चाहिए। साथ ही अपना इंटर्नशिप पूरा किया हो।
आयु सीमाः अधिकतम 33 वर्ष।
मासिक वेतनः 50,000 रुपये।
प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट, (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 02
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट में डिग्री होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार साल काम करने का अनुभव होनी चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 40 वर्ष।
मासिक वेतनः 35,000 रुपये।
साइकोलॉजिस्ट, (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से क्लीनिकल साइकोलॉजी में मास्टर्स किया हो। संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल काम करने का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतनः 35,000 रुपये।
स्पीच थेरेपिस्ट (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑडियोलॉजी, स्पीच एंड लैग्वेज पैथोलॉजी (बीएएसएलपी) की डिग्री के साथ तीन साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतनः 35,000 रुपये।
स्पेशल एजुकेटर (मानसिक रोग कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः स्पेशल एजुकेशन ( मेंटल रिटार्डेशन या बौद्धिक अक्षमता) में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतनः 20,000 रुपये।
स्पेशल एजुकेटर (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः स्पेशल एजुकेशन (दृष्टिहीनता) में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतनः 20,000 रुपये।
ऑप्टोमेट्रिस्ट (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः 12वीं के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतनः 20,000 रुपये।
ईयर मोल्ड टेक्निशियन (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः 12वीं के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से हियरिंग एड और ईयर मोल्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतनः 20,000 रुपये।
ऑफिस असिस्टेंट (कंसल्टेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यताः मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास हो। साथ ही प्रति मिनट 35 शब्द टाइप करने की क्षमता होनी चाहिए। कम्प्यूटर की जानकारी भी आवश्यक है।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतनः 20,000 रुपये।
आवेदन शुल्कः
आपको बता दें की इन पदों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है।
चयन प्रक्रिया :
इन पदों पर आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
वेबसाइट: www.svnirtar.nic.in
नौकरी स्थान : उड़ीसा, कटक
0 comments:
Post a Comment