असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, सैलरी होगी 56 हजार से 2 लाख

न्यूज डेस्क: अगर आप असिस्टेंट कमांडेंट बनना चाहते हैं  लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की भारतीय तटरक्षक बल में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि सहायक कमांडेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आप ऑनलाइन के द्वारा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 9 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2020

पदों की संख्या : सहायक कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी) 

वेतनमान :
सहायक कमांडेंट- 56,100.00 रुपये (वेतन स्तर -10)
डिप्टी कमांडेंट- 67,700.00 रु (वेतन स्तर -11)
कमांडेंट (JG) - 78,800.00 रु (वेतन स्तर -12)
कमांडेंट- 1,18,500.00 रु (वेतन स्तर -13)
उप महानिरीक्षक- 1,31,100.00 रु
महानिरीक्षक- 1,44,200.00 (वेतन स्तर -14)
अतिरिक्त महानिदेशक- 1,82,200.00 (वेतन स्तर -15)
महानिदेशक- 2,05,400.00 (वेतन स्तर -16)

योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट :
https://joinindiancoastguard.gov.in/

0 comments:

Post a Comment