इजरायल के 5 हथियार जिससे दुनिया खाती है खौफ, जानिए

न्यूज डेस्क: इजरायल दुनिया में एक छोटा सा देश हैं। लेकिन यहां की साइंस और टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में सबसे बेस्ट हैं। जिससे इजरायल के दुश्मन खौफ खाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे इजरायल के कुछ ऐसे ताकतवर हथियार के बारे में जिस हथियार से पूरी दुनिया खौफ खाती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
बराक-8 
यह मिसाइल दुनिया की खतरनाक मिसाइल में से एक हैं। इसकी खासियत यह है कि ये जमीन से हवा में मार करने वाली अचूक ‌मिसाइल कही जाती है। आपको बता दें की इजरायल सिर्फ भारत को खूबियों से भरी यह मिसाइल उपलब्‍ध कराता रहा है।

ईएलएम-2238 स्टार 
इसकी खासियत यह है की हवा और जमीन मे दुश्मनों के हथियार इसकी पकड़ में तुरंत आ जाते हैं। इसे दुनिया में सबसे तेज राडारों में से एक माना जाता है। यह टेक्नोलॉजी सिर्फ इजरायल के पास हैं। 

डर्बी मिसाइल। 
आपको बता दें की हवा में विरोधियों को मुश्किल में डालने का काम डर्बी मिसाइल ही करती है। हवा से हवा में मार करने वाली सबसे बेहतरीन मिसाइलों में से एक है यह मिसाइल।

सर्चर,
यह इजरायल का सबसे श्रेष्ठ मानव रहित विमान माना जाता है। पिछले सालों में इजरायल ने भारत को यह विमान भी मुहैया कराया है।

स्पाइक आर एंटी टैंक गाइडेड वीपेन 
इस मिसाइल को एंटी टैंक मिसाइल के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह मिसाइल 5 फुट और पांच इंच की होती है। इसे 15 सेकेंड रिलोड होने में लगते हैं और 30 सेकेंड के भीतर फायर किया जा सकता है। 

0 comments:

Post a Comment