देश में 6.1% पर पहुंचा बेरोजगारी का आंकड़ा, पढ़ें पूरी रिपोट

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में मोदी सरकार हर काम में आगे बढ़ रही हैं। जिसकी तारीफ देश के साथ साथ विदेशों में भी हो रही हैं। लेकिन भारत की बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ बढ़ती बेरोजगारी मोदी सरकार के लिए एक चिंता का विषय हैं। देश में वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर वित्त वर्ष 1972-73 के बाद सर्वोच्च स्तर पर रहा। जारी आंकड़ों में कहा गया कि इस दौरान बेरोजगारी की दर 6.1 प्रतिशत रही। जो एक चिंता का विषय हैं।
आपको बता दें की जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच की लीक हुई आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट में बेरोजगारी से जुड़े पूर्व के आंकड़ों से तुलना की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। सरकार को इसपर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत हैं। क्यों की इस तरह से बेरोजगारी बढ़ती रही हैं तो देश के लिए एक चिंता का विषय बन जाएगा। 

अखिल भारतीय स्तर पर पर पुरूषों की बेरोजगारी दर 6.2 प्रतिशत जबकि महिलाओं के मामले में 5.7 प्रतिशत रही। इन आंकड़ों में दिखाया गया है कि शहरों में पुरूषों की बेरोजगारी दर ग्रामीण इलाके की 5.8 प्रतिशत की तुलना में 7.1 फीसदी है। इसी प्रकार शहरों में महिलाओं की बेरोजगारी दर 10.8 प्रतिशत पर है जो कि ग्रामीण इलाकों में 3.8 फीसदी रही है। ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के मुकाबले शहरी महिलाओं में बेरोजगारी दर बढ़ी हैं। 

0 comments:

Post a Comment