न्यूज डेस्क: आज के समय में बहुत से लोग खास कर जो प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते हैं। वो उनके विदेश यात्राओं पर सबसे ज्यादा सवाल उठाते हैं। उन्हें लगता हैं की प्रधानमंत्री मोदी अपना ज्यादा समय विदेश यात्रा में बिताते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा विदेश दौरे किये। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
इंडिया टुडे में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इंदिरा गांधी ने बतौर भारतीय प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा 113 देशों की यात्राएं की थी। वो सबसे जगा विदेश यात्रा पर जानें वाले प्रधानमंत्री की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। जहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सवाल है तो उन्होंने कुल 92 देशों की यात्राएं की हैं और वह महज एक यात्रा से मनमोहन सिंह से पीछे हैं।
मोदी के पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल में 93 देशों की यात्राएं की थी। इस हिसाब से विदेश दौरे पर जाने में प्रधानमंत्री मोदी का स्थान तीसरा हैं।
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ानों, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर कुल 2,021 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अगर मोदी के 92 देशों के दौरे के दौरान 2,021 करोड़ रुपये खर्च के आधार पर देखा जाए तो उनके हर एक देश के दौरे पर औसतन 22 करोड़ रुपये खर्च हुए।
आपको बता दें की देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जो 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी, 1980 तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन इस दौरान वह किसी भी विदेश दौरे पर नहीं गए। ये भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो एक भी विदेश यात्रा नहीं की।

0 comments:
Post a Comment