बवासीर के दर्द से पाएं आराम, आपको दिन में करना है एक काम

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो आज के समय में बहुत से लोग बवासीर के दर्द से परेशान रहते हैं। इससे उनकी शारीरिक स्थिति खराब हो जाती हैं और उनका शरीर भी अस्वस्थ रहने लगता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे काम के बारे में जिस काम को करते बवासीर के दर्द से आराम पास सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
बवासीर का दर्द दूर करने की सामग्री। 
अमरुद के चार पत्ते। 
अरहर के चार पत्ते। 
नीम के चार पत्ते। 
20 ग्राम एलोवेरा। 

इन सभी सामग्री को इस साथ पीसकर इसका लेप बना लें। इस लेप को आप रोजाना सुबह, दोपहर और शाम को लगाएं। इससे बवासीर के दर्द और मस्से जड़ से खत्म हो जाएंगे। साथ ही साथ आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा। 

इस्तेमाल करने के तरीके। 
आप पहले लेट जाएँ और इसे शौच नली के पास लगाएं। लगाने के 15 से 20 मिनट तक लेटे रहें ताकि वो गिर ना सके। इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। दो से तीन दिन लगातार लगाने पर आपको इसका लाभ दिखाई देने लगेगा। 

इससे बवासीर के मस्से, शौच नली का संक्रमण और बवासीर के दर्द से तुरंत आराम मिल जायेगा। इससे आपकी सभी प्रकार की परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ गुदे में होने वाला चुभनऔर सूजन की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment