न्यूज डेस्क: आपने भारत को रूस की दोस्ती के बारे में बहुत सुना होगा। लेकिन आज के वर्तमान समय में भारत और इजराइल की दोस्ती चीन और पकिस्तान को हजम नहीं हो रही हैं। क्यों की इजरायल आज के समय में दुनिया के ताकतवर देशों के लिस्ट में शामिल हैं और वो भारत को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की भारत-इजरायल की दोस्ती से चीन-पकिस्तान क्यों परेशान हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
पिछले साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल दौरे पर गए, ये वो मौका था जब किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष ने पहली बार वहां की धरती पर कदम रखे। इसके महज 6 महीने के अंदर ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे थे। इस दौरान भारत और इजरायल की दोस्ती पहले से भी ज्यादा गहरी हो गयी हैं। जिससे भारत के पड़ोसी देश चीन और पकिस्तान परेशान हैं।
इजरायल और भारत के बीच 90 के दशक में द्विपक्षीय संबंध विकसित होने शुरू हुए। लेकिन 2015 के बाद से भारत और इजरायल खुले तौर पर एक-दूसरे को सहयोगी राष्ट्र कहने लगे। भारत ने अपने अब तक के रुख में बदलाव कर इजरायल के समर्थन में वोट किया। संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में इजरायल के एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है। जिसमे भारत के इजराइल को समर्थन किया।
1971 में पाकिस्तान युद्ध और 1999 में करगिल युद्ध में भी इजरायल ने भारत को अत्याधुनिक हथियारों से मदद की। इतना ही नहीं इंदिरा गांधी ने जब भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का गठन किया था तब भी इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने काफी मदद की। भारत और इजराइल की यहीं दोस्ती से चीन और पकिस्तान को परेशानी हो रही हैं।
0 comments:
Post a Comment