कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में निकली भर्ती, स्नातक करें आवेदन

न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए  राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) ने Assistant Manager पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। इच्छुक उम्मीदवार इसके वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। 
पदों की संख्या - 150 पद
सहायक प्रबंधक (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा) (RDBS): - 139 पद
सहायक प्रबंधक (राजबजशा): - 8 पद
सहायक प्रबंधक (कानूनी): - 3 पद

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 03-02-2020

वेतनमान : सैलेरी ₹28150 – ₹55600/- Per Month होगी। 

शैक्षिक योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए Diploma/ Post Graduation/ Engineering/ Bachelor Degree/ होना जरुरी हैं। 

आयु सीमा। 
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 - 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क। 
Gen/OBC के लिए आवेदन शुल्क : ₹800/-
SC/ST/PWD के लिए आवेदन शुल्क :  ₹150/-

अधिकारिक वेबसाइट: nabard.org

0 comments:

Post a Comment