न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महामारी विज्ञान राष्ट्रीय संस्थान (National Institute of Epidemiology) ने PRA, Project Technician & Project Scientist पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2020.
शैक्षिक योग्यता।
महामारी विज्ञान राष्ट्रीय संस्थान के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 12th/ Graduation/ Post Graduation/ निर्धारत की गयी हैं।
पदों की संख्या - 61 पद
पदों का नाम :
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी (मेडिकल)
परियोजना अनुसंधान सहायक
परियोजना तकनीशियन III (फील्ड)
वेतनमान : सैलेरी ₹18,000 - ₹64,000/- होगी
आयु सीमा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 - 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
अधिकारिक वेबसाइट: nie.gov.in
0 comments:
Post a Comment