पुरुष किसी भी उम्र में खेलें लंबी पारी, ये हैं शक्तिवर्धक औषधि

न्यूज डेस्क: आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में पुरुषों की स्टेमिना खत्म हो रही हैं। जिसके कारण पुरुष संबंध के दौरान लंबी पारी नहीं खेल पाते हैं। जिससे उनका रिलेशनशिप कमजोर हो जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे शक्तिवर्धक औषधि के बारे में जिस औषधि का सेवन करके पुरुष अधिक उम्र में भी लंबी पारी खेल सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
शक्तिवर्धक औषधि की सामग्री। 
1 .मूंगफली 100 ग्राम। 
2 .सफेद मूसली 20 ग्राम। 
3 .अखरोट 100 ग्राम। 
4 .अश्वगंधा 20 ग्राम। 
5 .बादाम 50 ग्राम। 
6 .तालमिश्री 20 ग्राम। 

इन सभी सामग्री को आप बराबर मात्रा में बाजार से खरीद लें। इसके बाद इसे कुछ देर धूप में सूखा लें। फिर इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें। आप चाहें तो इस पाउडर का भी सेहत कर सकते हैं। या फिर इसमें शहद मिलाकर छोटी छोटी गोली के आकार का बना लें और इसका सेवन करें। 

कैसे करें सेवन। 
आप इस औषधि का सेवन सुबह शाम एक गिलाश गर्म दूध के साथ करें। इससे आपकी खोई स्टेमिना प्राप्त होगी। साथ ही साथ आप संबंध के दौरान लंबी पारी खेलने में सफल रहेंगे। 

आयुर्वेद के अनुसार इस औषधि में जिंक की मात्रा अधिक हैं। जिससे आपको स्पर्म काउंट की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा। इससे शीघ्रपतन और इरेक्शन संबंधित परेशानियों से भी बहुत जल्द निजात मिल जायेगा। इसलिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment