न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (State Health Society, Bihar) ने Lab Technician & ANM पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए कुछ ही दिन बाकी हैं। इसलिए जल्दी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 तक हैं।
पदों की संख्या - 600 पद
लैब टेक्निशियन (NUHM): - 100 पद
ANM (NUHM): - 500 पद
वेतनमान :
Lab Technician (NUHM):- ₹12000/- Per Month
ANM (NUHM):-₹11500/- Per Month
शैक्षिक योग्यता।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 12th/ M.SC/ANM / पास होनी चाहिए।
आयु सीमा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 - 37 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया।
इन पदों पर चयन इंटरव्यू, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), मे परफॉरमेंस के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क।
Gen/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क : ₹500/-
SC/ST/PWD/Women/ के लिए आवेदन शुल्क : ₹250/-
अधिकारिक वेबसाइट: statehealthsocietybihar.org

0 comments:
Post a Comment