पूरी दुनिया में भारतीय यूनिवर्सिटी का जलवा, टॉप 100 में 11 भारतीय विश्वविद्यालय

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत पूरी दुनिया में अपना दबदवा स्थापित करता जा रहा हैं। विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में भारतीय विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इमर्जिंग इकोनॉमीज़ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 11 भारतीय विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है, जो एक रिकॉर्ड है। अभी तक भारतीय यूनिवर्सिटी ने इतनी अच्छी रैंकिंग नहीं पाई थी। 
आपको बता दें की मंगलवार शाम को लंदन में जारी इस लिस्ट में 47 देशों को शामिल किया गया है। दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के 533 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में कुल 56 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। जो की भारत के लिए एक खुशी का विषय हैं। 

भारतीय यूनिवर्सिटी की रैंकिंग। 
इस रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) 16 वें स्थान पर है जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के बाद भारत का शीर्ष क्रम वाला संस्थान है। शीर्ष 100 में शामिल अन्य विश्वविद्यालयों की बात करें तो  रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर  23 स्थानों की छलांग के साथ 32 वें स्थान पर पहुंच गया है। आईआईटी दिल्ली 28 स्थानों का सुधार कर 38 वें और आईआईटी मद्रास 12 पायदान चढ़कर 63 वें स्थान पर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोपड़ और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी को पहली बार रैंकिंग में जगह मिली है और दोनों शीर्ष 100 में हैं।

टाइम्स हायर एजुकेशन के चीफ नॉलेज ऑफिसर फिल बैटी ने कहा, "लंबे समय से विश्व रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की सफलता के बारे में एक बहस चल रही है और वैश्विक मंच पर उन्हें काफी समय कमजोर प्रदर्शन के रूप में देखा जाता रहा है। इस बार यह भारतीय उच्च शिक्षा के लिए एक रोमांचक मोड़ है, जो कि इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस योजना द्वारा भाग में सक्षम है। 

0 comments:

Post a Comment