न्यूज डेस्क: दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 710 पदों पर शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है। इसमें 394 वैकेंसी पीजीटी शिक्षक और 316 वैकेंसी EVGC काउंसलर के लिए निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन प्रक्रिया में भाग्य ले सकते हैं।
योग्यता।
इन पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, B.Ed पास उम्मीदवार आवेदन दाखिल कर सकते हैं।
पदों की संख्या और नाम।
पीजीटी रसायन विज्ञान पुरुष 1 पद
पीजीटी रसायन विज्ञान महिला 2 पद
पीजीटी वाणिज्य पुरुष 61 पद
पीजीटी वाणिज्य महिला 32 पद
पीजीटी अंग्रेजी पुरुष 42 पद
पीजीटी अंग्रेजी महिला 56 पद
पीजीटी इतिहास पुरुष 22 पद
पीजीटी गणित पुरुष 46 पद
पीजीटी गणित महिला 26 पद
पीजीटी भौतिकी पुरुष 22 पद
पीजीटी भौतिकी महिला 29 पद
पीजीटी संस्कृत महिला 10 पद
पीजीटी भूगोल पुरुष 35 पद
पीजीटी पंजाबी महिला 1 पद
आधिकारिक वेबसाइट : http://dsssb.delhi.gov.in/
0 comments:
Post a Comment