सबसे ज्यादा फर्जी डिग्री से नौकरी करते है इस राज्य के लोग, जानिए

न्यूज डेस्क: जब हमारे देश में आधार कार्ड की वेवस्था नहीं थी तो कई लोग फर्जी डिग्री लेकर नौकरी करते थे। आज के समय में भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो फर्जी डिग्री से नौकरी करते हैं। आज इसी विषय में एक रिपोट के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे भारत के कुछ ऐसे राज्यों के बारे में जिस राज्य में बहुत से लोग फर्जी डिग्री से नौकरी करते हैं। 
पिछले कुछ सालों का रिकॉड देखें तो फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले लोगों का केश सबसे उत्तर प्रदेश से आया हैं। यहां काफी लोगों की नौकरी फर्जी डिग्री के कारण खत्म हुयी हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार साल 2019 में 120 मामले ऐसे थे जिसमे लोग फर्जी डिग्री से  नौकरी कर रहे थे। इन लोगों पर अभी करवाई चल रही हैं। इस फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले लोगों में सबसे ज्यादा लोग टीचर की नौकरी कर रहे थे। 

एक ताजा रिपोट के अनुसार साल 2019 में 114 फर्जी डिग्री के मामले बिहार में आये जहां लोग फर्जी डिग्री लेकर टीचर और जूनियर इंजिनियर की नौकरी कर रहे थे। उड़ीसा में भी फर्जी डिग्री के मामले देखने को मिलें। वहीं बंगाल में 64 मामले फर्जी डिग्री के आएं थे। अगर पूरी जांच प्रणाली को ठीक कर दिया जाएं तो भारत में कई लोग सामने आएंगे जो फर्जी डिग्री लेकर नौकरी कर रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment