न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों को अच्छी खबर मिलने वाली हैं। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में लंबे इंतजार के बाद फिर से कई पदों पर बहाली का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने मार्च के प्रथम सप्ताह में सहायक, लेखापाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लिपिक की कुल एक सौ पदों की बहाली के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके लिए बहुत जल्द अधिसूचना जारी किया जा सकता हैं।
कैसे होगा चयन।
आपको बता दें की इन पदों पर एनएसइआइटी मुंबई की कंपनी द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी। उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।
यहां इन पदों पर 2012 में नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता के वजह से राजभवन के निर्देश पर पूर्व कुलपति मेवालाल चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज गई थी। तब से नियुक्ति प्रक्रिया बंद थी। दर्जनों में कर्मी सेवानिवृत हुए साथ ही दर्जनों पद सृजित भी हुआ। लेकिन नियुक्ति नहीं हो सकी। विश्वविद्यालय कर्मियों की किल्लत जूझता रहा।
बीएयू के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि नियुक्ति कई चरणों में निकाली जाएगी। सरकार से स्वीकृति जैसे जैसे मिल रही है, बहाली प्रक्रिया की जा रही है। इससे विश्वविद्यालय कर्मियों की किल्लत दूर होगी।
0 comments:
Post a Comment