पशु चिकित्सकों के पदों पर निकली 2 भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सक सर्जन  के 162 पदों पर रिक्तियां घोषित की है। ये नियुक्तियां पशुधन विकास विभाग में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन करने की तिथि। 
 इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 16 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

पदों का नाम। 
वेटरिनेरी असिस्टेंट सर्जन, 

पदों की संख्या : 162 (अनारक्षित-34)

योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से वेटरिनेरी साइंस में स्नातक (बैचलर ऑफ वेटरिनेरी साइंस) की डिग्री होनी चाहिए। 

वेतनमान : 15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में 5,400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

आयु सीमा। 
इन पदों के आवेदन करने के लिए अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 

आवेदन शुल्क। 
सामान्य, ओबीसी वर्ग और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये। 
छत्तीसगढ़ के  एससी/एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यागों के लिए 300 रुपये। 

चयन प्रक्रिया। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment