न्यूज डेस्क: आज के समय में बिहार में नियोजित टीचर अपने वेतन की वृद्धि को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन बिहार सरकार उनकी किसी भी बात को मानने से इंकार कर रही हैं। लेकिन वहीं अगर आप बिहार के विधायक बाबू की वेतन और भत्ते जानेंगे तो आपको जान हैरानी होगी। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे बिहार में विधायकों की वेतन व भत्ता के बारे में।
बिहार में विधायकों को कितना मिलता है वेतन व भत्ता।
बिहार में एक विधायक को हर माह करीब एक लाख 35 हजार मिलता हैं। इसके अलावा वाहन खरीदने के लिए एडवांस के15 लाख रूपये मिलते हैं।
इतना ही नहीं एक विधायक को ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा के लिए हर साल तीन लाख रूपये मिलती हैं। निजी सहायक के लिए 30 हजार मिलती हैं। किसी कार्य के संपादन के लिए यात्रा भत्ता भी अलग से विधायकों-विधान पार्षदों को मिलता है।
आपको बता दें की बिहार में पूर्व विधायकों और पूर्व विधान पार्षदों को 35 हजार पेंशन मिलता हैं । यह पेंशन एक साल विधायक रहने पर मिलती हैं। इसके बाद वे जितने साल तक विधायक रहे, उतने वर्ष तक हर साल पेंशन में तीन-तीन हजार रुपये तक वृद्धि होती हैं।
बिहार के विधायकों को राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेज से सेवानिवृत पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को 200 प्रति माह चिकित्सा भत्ता भी मिलता हैं। साथ ही साथ इलाज की सुबिधा भी फ्री मिलती हैं।
0 comments:
Post a Comment